Spices Board of India Vacancy 2022 : स्पाइसेस बोर्ड भारत में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है स्पाइसेस बोर्ड भारत ने Entomology Division & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है योग्य उम्मीदवार स्पाइसेस बोर्ड भारत (Spices Board of India Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट indianspices.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2022 तक है।

यह भी पढ़े…NLIU मामले में सीएम शिवराज का बड़ा एक्शन, DGP-कमिश्नर को दिए जांच के निर्देश

पदों के नाम एवं संख्या – 12 पद
टेक्नोलॉजी ट्रांसफर डिवीजन – 01
फसल सुधार प्रभाग – 03
एग्रोनॉमी/सॉयल साइंस डिवीजन – 04
कीट विज्ञान प्रभाग – 02
प्लांट पैथोलॉजी डिवीजन – 02

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से M.SC या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

यह भी पढ़े…KV Recruitment 2022: इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, बिना परीक्षा के चयन, ऐसे करें अप्लाई

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…सीएम ने नगर निगम चुनाव को लेकर पीएम मोदी से हाथ जोड़कर की ये अपील,पढ़ें पूरी खबर

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹21000/- प्रति माह होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News