SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल टियर-1 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक, इस दिन शुरू होगी Tier-2 की परीक्षा
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई को देश के विभिन्न शहरों और केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में हुआ था। अक्टूबर में टियर-2 परीक्षा का आयोजन होने वाला है।

SSC CGL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर 1 (Combined Graduate Level Tier 1 ) का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने पोस्ट और कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ भी जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट का पीडीएफ़ डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही कट-ऑफ अंक चेक कर सकते हैं।
कई उम्मीदवारों के रिजल्ट पर लगी रोक
बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई को देश के विभिन्न शहरों और केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT Mode) मोड में हुआ था। जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कोर्ट के आदेश अनुसार आयोग ने 14 उम्मीदवारों के रिजल्ट पर रोक लगाई है।
कब होगी टियर-2 की परीक्ष?
अन्य संबंधित खबरें -
एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षाओं की तारीख भी सामने आ चुकी है। इस साल 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक एग्जाम आयोजित होंगे। अगले महीने एडमिट कार्ड जारी होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर “Combined Graduate Level Tier 1 Exam Result” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर पीडीएफ़ दिखेगा, इसे डाउनलोड करें।