कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2024 (SSC CGL 2024) को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। फाइनल रिजल्ट 12 मार्च को घोषित हुआ था। 1267 उम्मीदवारों के परिणाम पर आयोग ने रोक लगाई थी। इसमें से 219 उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसे ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट पीडीएफ़ फॉर्म में अपलोड किए गए हैं। इसमें उम्मीदवारों का नाम, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, रैंक इत्यादि जानकारी दी गई है। आयोग ने नोटिस में कहा, ” शेष उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट का स्टेटस अभी भी आगे की जांच के लिए रखा गया है।” इससे पहले घोषित किए गए परिणाम सामान रहेंगे। उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर “Result” के टैब पर क्लिक करें।
- कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2024 फाइनल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर पीडीएफ़ खुलेगा। अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
एसएससी सीजीएल परीक्षा और परिणाम के बारे में
एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होते हैं- टियर-1 और टियर-2। अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन का होता है। टियर-1 परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में हुआ है। टियर-2 एग्जाम 18, 19, 20 और 31 जनवरी को आयोजित हुआ था। फाइनल रिजल्ट 12 मार्च को जारी हुआ। कुल 18,174 उम्मीदवार सफल हुए थे। 1267 उम्मीदवारों के परिणाम पर रोक लगाया गया था। वहीं 253 कैंडिडेट्स के रिजल्ट को रद्द कर दिया गया है।