Wed, Dec 24, 2025

SSC CGL 2024: जारी हुई एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा फाइनल आंसर-की, स्कोरकार्ड भी आउट, ऐसे करें डाउनलोड

Published:
एसएससी सीजीएल टियर-2 अंतिम उत्तर कुंजी उपलब्ध हो चुकी है। रिजल्ट 12 मार्च को घोषित हुए थे। जिसे लेकर विवाद भी चल रहा है। आइए जानें कैसे आंसर-की डाउनलोड करें?
SSC CGL 2024: जारी हुई एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा फाइनल आंसर-की, स्कोरकार्ड भी आउट, ऐसे करें डाउनलोड

एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर विवाद जारी है। इसी बीच इसी बीच कर्मचारी चयन आयोग ने टियर-2 परीक्षा (SSC CGL 2024) की फाइनल आंसर-की और स्कोर कार्ड जारी दिए हैं।  निर्धारित समय के भीतर उम्मीदवार उत्तर कुंजी, रिस्पांस शीट और स्कोरकार्ड डाउनलोड/ प्रिंट कर सकते हैं।

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवार 18 मार्च 2025 से लेकर 17 अप्रैल 2025 शाम 6:00 बजे तक व्यक्तिगत रिस्पांस, स्कोरकार्ड और आन्सर-की चेक कर सकते हैं। आयोग ने योग्य और अयोग्य सभी उम्मीदवार के अंक जारी किए हैं। डेडलाइन समाप्त होने से पहले इन दस्तावेजों को डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की/स्कोरकार्ड (SSC CGL Final Answer Key)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर Login/Register टैब पर क्लिक करें।
  • यूजर नेम/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • अब स्क्रीन पर उत्तर कुंजी, रिस्पांस शीट और स्कोर कार्ड नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार स्कोरकार्ड/उत्तर कुंजी का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

रिजल्ट को लेकर आयोग पर उठें सवाल

12 मार्च को एसएससी सीजीएल टियर-2 का रिजल्ट जारी हुआ था। परिणाम घोषित होने के बाद कई उम्मीदवारों ने  सोशल मीडिया पर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन पर गड़बड़ी के आरोप लगाएं। पारदर्शिता, परीक्षा प्रक्रिया, और नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया पर कई सवाल उठायें। जल्द से जल्द आंसर-की जारी करने की मांग भी की गई।

18 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

सीजीएल सीजीएल 2025 भर्ती अभियान के तहत  18174 वैकेंसी निकाली गई है। टियर- 2 परीक्षा का आयोजन 18 और 19 जनवरी को देशभर के विभिन्न शहरों में हुआ था। परिणाम 12 मार्च को घोषित हुए थे। दस्तावेज सत्यापन के लिए 88,051 उम्मीदवारों का चयन हुआ था। आज स्कोरकार्ड भी उपलब्ध हो चुका है।