नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs) पाने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC Staff Selection Commission) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 (CGL) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 23 जनवरी 2022 है। इसके जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में भर्ती की जाएगी इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप-बी और ग्रुप-सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
परीक्षा का नाम: कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL), 2021
परीक्षा का आयोजन: SSC CGL 2021 टियर-1 एग्जाम का अप्रैल 2022 में होगा।
आयु सीमा: कुछ पदों कि लिए अधिकतम आयु सीमा 27 साल, तो कुछ के लिए 30 साल और कुछ के लिए 32 साल तय की गई है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट दी जाएगी।
इन पदों पर भर्ती: इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (CBI), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, डिविजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क (UDC)।
योग्यता: किसी भी फील्ड में ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- जूनियर सांख्यिकी अधिकारी: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की हो या उसने 12वीं कक्षा में गणित में कम से कम 60% मार्क्स प्राप्त किए हो या ग्रेजुएशन में डिग्री लेवल पर सांख्यिकी उसके एक सब्जेक्ट के रूप में रहा हो।
- सांख्यिकीय अन्वेषक: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया हो. वहीं ग्रेजुएशन में सांख्यिकी उसके एक सब्जेक्ट के रूप में रहा हो।
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/ असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्रिफरेंस सीए, MBA (फाइनेंस), MBE, एमकॉम, MBS, CS डिग्री धारकों को दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी -100 रुपए, एससी-एसटी, दिव्यांग व महिला वर्ग को कोई फीस नहीं । भीम UPI, नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड, मेस्ट्रो, रुपए क्रेडिट कार्ड, या SBI बैंक चालान के जरिए कैश के जरिए परीक्षा फीस का पेमेंट कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं परीक्षा के परिणाम
- 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन (स्नातक) का प्रमाण पत्र
- स्कैन फोटो और सिग्नेचर
- आरक्षण प्रमाण पत्र
- वैध पहचान प्रमाण
चयन प्रक्रिया-
सलेक्शन टीयर- I: कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा।
टियर- II: कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा पर आधारित होगा।
टियर- III: पेन और पेपर मोड (वर्णनात्मक पेपर) ।
टियर- IV: कंप्यूटर दक्षता (Proficiency Test) परीक्षा / डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (जहां कहीं भी लागू) हो।
महत्वपूर्ण डेट्स
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 23 दिसंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 जनवरी, 2022
ऑनलाइन के जरिए से फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 25 जनवरी, 2022
चालान के जरिए फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 27 जनवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन में सुधार की तिथि: 28 जनवरी से 01 फरवरी, 2022
ऐसे करें आवेदन
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग ऑन करें ।
- होमपेज पर ‘Register Now’ लिंक पर क्लिक करें ।
- निर्धारित प्रारूप में मांगी गई सभी सही जानकारी दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके फिर से लॉग इन करें।
- ‘न्यू अपडेट’ टैब के तहत ‘सीजीएलई 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट किए गए सीजीएल फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें।