SSC CGL Tier-1 2025 :कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 12 से 26 सितंबर और 14 अक्टूबर को संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर-1 परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें लगभग 28 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और परीक्षा में करीब 13.5 लाख ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसके बाद 17 से 19 अक्टूबर 2025 तक प्रश्न चुनौती प्रक्रिया में उम्मीदवारों से लगभग 1,000 आपत्तियां प्राप्त हुई, जिसका निराकरण किया जा रहा है।सभी आपत्तियों के निराकरण के बाद नतीजे तैयार कर जारी किए जाएंगे। अनुमान है की एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट इस माह के अंत तक या दिसंबर 2025 में घोषित किया जा सकता है।हालांकि अभी तारीख को लेकर अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में सफल होंगे, वे टियर 2 परीक्षा के लिए एलिजिबल माने जाएंगे।दूसरे चरण की परीक्षा जनवरी/ फरवरी 2026 में आयोजित की जा सकती है। इसमें सफल होने वालों को स्किल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा और अंत में फाइनल लिस्ट जारी होगी।
दिसंबर में जारी होगा एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट?
बता दे कि बीते दिनों कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष एस. गोपालकृष्णन ने कहा था कि फिलहाल सीजीएल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है जिसमें करीब 1 माह का समय लगेगा। यह प्रक्रिया संपन्न होने के बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा।संभावना है कि दिसंबर के पहले हफ्ते तक नतीजे जारी किए जा सकते है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिये अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट PDF में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के रोल नंबर, कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स और अलग-अलग स्कोरकार्ड कैसे एक्सेस की डिटेल्स होंगी। एसएससी सीजीएल 2025 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के कुल 14582 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।सीजीएल टियर-2 परीक्षाएं जनवरी या फरवरी में होने की उम्मीद है।
SSC CGL Result 2025 : रिजल्ट जारी होने के बाद इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले SSC की वेबसाइट – ssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘SSC CGL Tier 1 Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी कैटेगरी के अनुसार रिजल्ट PDF डाउनलोड करें।
- पीडीएफ में Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।
- इसके बाद स्कोरकार्ड देखने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट और स्कोरकार्ड दोनों का प्रिंटआउट अपने पास सेव कर लें।





