SSC CGL Answer Key 2023 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने टियर 1 कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL Tier 1 2023) की प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे SSC CGL की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए आयोग की तरफ से कुल 7500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति किया जाएगा।
4 अगस्त तक दर्ज करा सकते है आपत्ति
SSC की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2023 (टियर-1) का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक किया गया था। परीक्षा होने के बाद अब एसएससी की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है। इस आंसर की को लेकर यदि कोई हो अपत्तियां हो तो उम्मीदवार ₹100 रुपये प्रति प्रश्न के शुल्क का भुगतान करके 4 अगस्त को शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं। एसएससी की ओर से ऑब्जेक्शन की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी। फाइनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किए जा सकते हैं। जो उम्मीदवार टियर-1 एग्जाम में तय कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे, वे टियर-2 एग्जाम के लिए क्वालिफाई माने जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं उत्तर कुंजी एवं रिस्पॉन्स शीट
- एसएससी सीजीएल आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर ANSWER KEY के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- नए पेज पर एसएससी सीजीएल आंसर की से संबंधित लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको मांगी गयी जानकारी (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना होगा।
- आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- आंसर की द्वारा अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तर की जांच करने के साथ ही रिजल्ट का अनुमान भी लगा सकते हैं।