MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

SSC : कब आएगा CGL का रिजल्ट ? कब जारी होगी CHSL टियर-1 की उत्तर कुंजी ? जानें अपडेट

Written by:Pooja Khodani
खबर है कि सीजीएल टियर 1 रिजल्ट के साथ स्टेटवाइज और कैटेगिरी वाइज कटऑफ भी जारी कर दी जाएगी।इसमें पास होने वाले सीजीएल सरकारी नौकरी की टियर 2 परीक्षा देने के योग्य होंगे।
SSC : कब आएगा CGL का रिजल्ट ? कब जारी होगी CHSL टियर-1 की उत्तर कुंजी ? जानें अपडेट

SSC CGL Tier-1 2025 : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सितंबर में आयोजित की गई सीजीएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिसंबर महीने में ही कभी भी आयोग द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-1 का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे नतीजे जारी होने के बाद ssc.gov.in पर जाकर नाम, रोल नंबर, कैटेगरी और प्राप्त अंक दर्ज कर देख सकेंगे। रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग Tier 1 Cut-Off 2025 भी जारी करेगा।किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से परिणाम की जानकारी नहीं दी जाएगी।

सितंबर में हुई थी सीजीएल टियर 1 परीक्षा

  • कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 12 से 26 सितंबर और 14 अक्टूबर को संयुक्त स्नातक स्तरीय टियर-1 परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें लगभग 28 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और परीक्षा में करीब 13.5 लाख ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसके बाद 17 से 19 अक्टूबर 2025 तक प्रश्न चुनौती प्रक्रिया में उम्मीदवारों से लगभग 1,000 आपत्तियां प्राप्त हुई। खबर है कि सभी आपत्तियों के निराकरण के बाद नतीजे तैयार कर जारी किए जाएंगे। अनुमान है की एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट दिसंबर अंत 2025 तक जारी किया जा सकता है।हालांकि अभी तारीख को लेकर अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

नए साल में होगी टियर 2 परीक्षा, 14582 पदों पर होना है भर्ती

  • रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिये अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट PDF में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के रोल नंबर, कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स और अलग-अलग स्कोरकार्ड कैसे एक्सेस की डिटेल्स होंगी।जो उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा में सफल होंगे, वे टियर 2 परीक्षा के लिए एलिजिबल माने जाएंगे।
  • दूसरे चरण की परीक्षा जनवरी/ फरवरी 2026 में आयोजित की जा सकती है। इसमें सफल होने वालों को स्किल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा और अंत में फाइनल लिस्ट जारी होगी। एसएससी सीजीएल 2025 के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के कुल 14582 पदों पर भर्तियां की जानी हैं।सीजीएल टियर-2 परीक्षाएं जनवरी या फरवरी में होने की उम्मीद है।

SSC CGL Result 2025 : रिजल्ट जारी होने के बाद इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

  • उम्मीदवार सबसे पहले SSC की वेबसाइट – ssc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद ‘SSC CGL Tier 1 Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी कैटेगरी के अनुसार रिजल्ट PDF डाउनलोड करें।
  • पीडीएफ में Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।
  • इसके बाद स्कोरकार्ड देखने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट और स्कोरकार्ड दोनों का प्रिंटआउट अपने पास सेव कर लें।

कब आएगी SSC CHSL Tier 1 Answer Key

  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा सीएचएसएल परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जल्द जारी की जा सकती है । इसमें प्रोविजनल आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉग इन करके आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।
  • अगर किसी प्रश्न या विकल्प को लेकर संतुष्ट नहीं हैं, तो वे ऑनलाइन मोड में आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये प्रति प्रश्न के हिसाब से भुगतान करना होगा।
  • जमा की गई चुनौतियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, फिर इसे के आधार पर SSC CHSL Tier 1 Result 2025 घोषित किया जाएगा।चयनित उम्मीदवार टियर-2 का हिस्सा बन पाएंगे।
  • यह परीक्षा 12 से 30 नवंबर 2025 के बीच लगभग 50 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इसी भर्ती के माध्यम से ग्रुप सी में 3,131 रिक्तियां को भरा जाएगा।

SSC CHSL Tier 1 Answer Key डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • एसएससी सीएचएसएल टियर-1 आंसर की जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Answer Key लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नए पेज पर आंसर की से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।
  • अब मांगी गयी जानकारी रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड (डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • आंसर की एवं रिस्पॉन्स शीट एक नए पेज पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।