SSC CGL Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल टियर-1 परीक्षा का परिणाम और कैटेगरी-वाइज़ कट-ऑफ जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। टियर-2 के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट उनके नाम और रोल नंबर के साथ पीडीएफ़ फॉर्म में वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुकी है।
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा में 186, 509 उम्मीदवार सफल हुए हैं। जूनियर स्टेस्टिकल ऑफिसर पद के लिए 18436, स्टेस्टिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड- 3 के 2833 और 165240 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। कोर्ट ऑर्डर के कारण 146 उम्मीदवारों के परिणाम पर रोक लगाई गई है। वहीं 43 अभ्यर्थियों का रिजल्ट उनके परीक्षा से वंचित रहने के कारण प्रोसेस नहीं किया गया।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट (Steps to Check Result)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर “Result” के टैब पर क्लिक करें।
- अब एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- कट-ऑफ चेक करने के लिए “Write Up” लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट के लिंक “Result” लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर पीडीएफ़ खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें। डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
इतना है कट-ऑफ (SSC CGL Cut Off)
टियर-1 परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक जनरल के लिए 30%, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी के लिए 25% और अन्य कैटेगरी के लिए 20% है। जनरल का कट-ऑफ अंक JSO पद के लिए 167.02061, स्टेस्टिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड- 3 के लिए 170.65672 और अन्य पदों के लिए 153.18981 है।
Result Write-up CGLE 2024 Tier I_51224कब होगी टियर-2 परीक्षा? (SSC CGL Tier-2 Exam)
9 से 26 सितंबर से बीच देशभर के विभिन्न शहरों में ऑनलाइन मोड में एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन हुआ था। इसमें हजारों उम्मीदवार शामिल हुए थे। अगला चरण टियर-2 का होगा, जिसका आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को होने वाला है। एग्जाम से 10 दिन आयोग एडमिट कार्ड जारी करेगा।





