Staff Selection Commission 2023 : कर्मचारी चयन आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग ने एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (SSC CGL Tier II Answer Key) टियर 2 परीक्षा 2023 की आंसर-की जारी कर दी गई है।वही प्रोविजनल आसंर-की के साथ-साथ रिस्पांस शीट भी जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। वही बुधवार तक आपत्ति दर्ज करा सकते है।
बुधवार शाम तक दर्ज करा सकते है आपत्ति
आयोग की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार 1 नवंबर शाम 6 बजे तक गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रति चुनौती दिए गए प्रश्न के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। बुधवार के बाद प्राप्त अभ्यावेदन पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।आपत्तियों के आधार पर आयोग की तरफ से फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।कयास लगाए जा रहे हैं कि 15 नवंबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
7500 पदों पर होगी भर्ती
बता दे कि आयोग की तरफ से टियर-2 की परीक्षा 25, 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों की कुल 7500 रिक्तियों को भरा जाएगा। ये भर्तियां भारत सरकार के सभी मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में की जाएंगी। टियर-2 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं आंसर-की
- सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- अब आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आंसर-की डाउनलोड करें।
- अब आंसर-की कि एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।