SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक 18 जनवरी 2025 को शिफ्ट-2 में आयोजित हुए टाइपिंग टेस्ट (डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट) को रद्द कर दिया गया है।
आयोग ने परीक्षा के दौरान हुई तकनीकी गड़बड़ियों को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। रद्द हुई लेखन परीक्षा को लेकर नहीं तारीख भी घोषित कर दी गई है। एडमिट कार्ड के लिए संभावित तिथि का ऐलान भी एसएससी ने कर दिया है।
कब होगा टाइपिंग टेस्ट? (SSC CGL Typing Test)
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 31 जनवरी 2025 को होगा। परीक्षा दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी। जो भी उम्मीदवार 18 जनवरी को दूसरे शिफ्ट में आयोजित हुए टायपिंग टेस्ट में शामिल, वे इसमें शामिल हो पाएंगे। एडमिट कार्ड 27 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। अपडेट्स के लिए आयोग ने उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी है।
17 हजार से अधिक पदों पर होने वाली है भर्ती (SSC Recruitment)
इस साल एसएससी सीजीएल परीक्षा के तहत कुक 17,727 पदों पर भर्ती होने वाली है। टियर- 1 परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर 2024 के बीच किया गया था। टियर-2 परीक्षा 18 19 और 20 जनवरी को आयोजित की गई। अब एसएससी ने टाइपिंग टेस्ट के तारीखों में संशोधन कर दिया है। टियर-2 उत्तर कुंजी और रिजल्ट जारी होंगे। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर चेक कर पाएंगे।
CGLE_reschedule_20012025