कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है, जिसमें लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट (JSA), और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पदों पर नियुक्ति की जाती है। इस साल कुल 3131 रिक्तियां जारी की गई हैं। वहीं उम्मीदवार 23 जून से 18 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, लेकिन महिला और आरक्षित वर्गों को शुल्क से छूट दी गई है।
दरअसल SSC CHSL 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी केवल वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
यहां जानें शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए
वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो एलडीसी, जेएसए और सामान्य डीईओ पद के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं उपभोक्ता मामलों, संस्कृति मंत्रालय और SSC में डीईओ ग्रेड ‘A’ पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं में विज्ञान और गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वे छात्र जो 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं लेकिन अभी परिणाम नहीं आया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते 1 जनवरी 2026 तक वे पास हो जाएं।
परीक्षा की तारीख और आवेदन प्रक्रिया
दरअसल SSC CHSL 2025 की परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण यानी Tier-I परीक्षा 8 से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। दूसरा चरण यानी Tier-II परीक्षा फरवरी या मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई है, जबकि ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 19 जुलाई तय की गई है। 23 से 24 जुलाई तक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
वहीं SSC ने साफ किया है कि सभी रिक्तियों का विस्तृत और श्रेणीवार विवरण समय आने पर वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध होगा। आयोग राज्यवार पदों का डेटा नहीं रखता, इसलिए उम्मीदवार इस बारे में संबंधित विभागों से जानकारी लें। इसके आलावा पंजीकरण में किसी भी समस्या के लिए अभ्यर्थी टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18003093063 पर संपर्क कर सकते हैं।





