SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा (एसएससी सीएचएसएल) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।
एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी। प्रवेश पत्र में आवेदक का नाम, फोटो, पर्सनल डीटेल्स, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस इत्यादि उपलब्ध होती है।
एडमिट डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स (SSC CHSL Tier-2 Admit Card)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Admit Card” के टैब पर क्लिक करें।
- एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा । इसे अच्छे से चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में हॉल टिकट का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें।
3500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती (SSC Recruitment)
एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर को होने वाला है। नवंबर के आखिरी हफ्ता में आंसर-की जारी हो सकती है। इस साल डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड ए) के कुल 3712 पदों पर भर्ती होने वाली है। आयोग द्वारा अप्रैल को भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया 8 मई तक जारी थी। टायर 1 परीक्षा का आयोजन 1 से 11 जुलाई के बीच किया गया था। परिणाम 6 सितंबर को घोषित हुए थे।