SSC CHSL 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने कम्बाइन्ड हाइयर सेकन्डेरी (10+2) लेवल परीक्षा टियर-2 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने एडमिट कार्ड की तारीख भी घोषित कर दी है।
नोटिस के मुताबिक एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा का एडमिट कार्ड 12 नवंबर 2024 को जारी होगा। उम्मीदवार लॉग इन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करके एडमिशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।
18 नवंबर को एसएससी सीएचएसएल एग्जाम (SSC CHSL Tier 2 Exam)
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन 18 नवंबर को देशभर के विभिन्न शहरों में एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा ऑनलाइन मोड (CBT Mode) में आयोजित होगी। परीक्षा में 3 सेक्शन शामिल होंगे। एक ही दिन दो सत्रों में एग्जाम होंगे। सत्र-1 में सेक्शन 1, सेक्शन 2 और सेक्शन 3 के मॉड्यूल -1 का संचालन होगा। वहीं सत्र-2 में सेक्शन 3 के मॉड्यूल दो का संचालन होगा। एसएससी सीएचएसएल टियर-2 में सेक्शन 3 के मॉड्यूल 2 को छोड़कर सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। वहीं सेक्शन 2 के मॉड्यूल-दो को छोड़कर सभी प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में उपलब्ध होंगे।
3700 से अधिक पदों पर होगी भर्ती (SSC Recruitment 2024)
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के तहत कुल 3712 पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों का चयन टियर-1 और टियर-2 परीक्षा के आधार पर होगा। टियर-1 में चयनित उम्मीदवार ही टियर-2 परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। टियर-1 परीक्षा का आयोजन 1 से 11 जुलाई तक किया गया था। जिसके परिणाम 6 सितंबर को जारी हुए थे। टियर-2 परीक्षा नवंबर में आयोजित होने वाली है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (Steps to Download Admit Card)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर “Admit Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- “SSC CHSL Tier-2 ” एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में एडमिट कार्ड का प्रिन्ट आउट निकाल कर जरूर रख लें।