SSC CHT 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कम्बाइन्ड हिंदी ट्रांसलेटर पेपर-1 परीक्षा की आंसर-की गुरुवार को जारी कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग ने रिस्पांस सीट भी जारी की है। ऑब्जेक्शन पोर्टल भी खुल चुका है।
उम्मीदवार एक निर्धारित समय तक प्रोविजनल आंसर-की के साथ रिस्पांस शीट जारी डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2024 है। इसे डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
14 दिसंबर तक खुला रहेगा ऑब्जेक्शन पोर्टल (SSC CHT Objection Window)
संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा पेपर-1 के लिए ऑब्जेक्शन पोर्टल 12 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान उम्मीदवार प्रश्न/उत्तर पर अपनी चुनौती दर्ज कर पाएंगे। प्रत्येक उत्तर के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये शुक्ल का भुगतान करना होगा।
परीक्षा का पैटर्न (SSC CHT Exam Pattern)
एसएससी सीएचटी परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में 9 दिसंबर को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में किया गया था। परीक्षा में जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश के प्रश्न पूछे गए थे। जिसकी अवधि 2 घंटे थी। बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या 100 थी। कुल अंक भी 100 थे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंकों की कटौती होगी। वहीं प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी (SSC CHT Answer Key)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर “Answer Key” टैब पर क्लिक करें।
- पीडीएफ पेज खुलेगा। नीचे दिए गए लॉग इन लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
- लोगिन करने के बाद स्क्रीन पर उत्तर कुंजी दिखेगी। इसे अच्छे से चेक करें। संभावित अंकों का आकलन करें।
- भविष्य के संदर्भ में उत्तर कुंजी का प्रिंट आउट निकालकर आप अपने पास रख सकते हैं।