SSC CPO 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन पेपर 2 परीक्षा परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक 8 मार्च 2025 को देशभर के विभिन्न शहरों में परीक्षा आयोजित होगी। उम्मीदवारों की नियुक्ति दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर पदों पर होगी।
एसएससी सीपीओ चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल होते हैं। पहले चरण सीबीटी परीक्षा पेपर-1, दूसरे चरण फिजिकल टेस्ट और तीसरा चरण पेपर 2 का होता है। वहीं अंतिम चरण मेडिकल परीक्षा का होता है। पेपर 1 और फिजिकल टेस्ट में चयनित उम्मीदवार पेपर 2 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
4 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती (SSC Recruitment)
जल्द ही एसएससी सीपीओ पेपर-2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होगा। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे। आयोग ने अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है। पेपर 1 परीक्षा का आयोजन 27, 28 और 29 जून 2024 को हुआ था। परिणाम 2 सितंबर 2024 को घोषित किए गए थे। इस बार कुल 4137 पदों पर भर्ती होने वाली है।
पेपर-2 परीक्षा का पैटर्न (SSC CPO Paper 2 Exam Pattern)
एसएससी सीपीओ पेपर-1 परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रीहेन्शन के प्रश्न पूछे जाते हैं। बहुविकल्पीय प्रश्नों की संख्या 200 और कुल अंक 200 होते हैं। अवधि 2 घंटे होती है। शि उत्तर होने पर 1 अंक मिलते हैं। वहीं गलत उत्तर होने पर 0.25 अंक की कटौती होती है।
Important_Notice_CAPF_311224