SSC Exam Results 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार “ssc.nic.in” पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं एसएससी MTS और एसएससी CGL परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब भी रिजल्ट का इंतजार है। आयोग जल्द ही सीजीएल और एमटीएस-हवलदार परीक्षा का परिणाम जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा। हालांकि अब तक परीक्षा की तारीख को लेकर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कोई घोषणा नहीं की है।
परीक्षा के बारे में
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक दो शिफ्टों में हुआ था। इस बार CGL 2023 के लिए 7500 पदों पर भर्ती होगी। वहीं मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों के लिए 12523 पद रिक्त हैं। एमटीएस-हवलदार पदों के लिए 13 जून से 20 जून तक एग्जाम आयोजित हुए थे। दोनों ही परीक्षाओं की आन्सर-की जानकारी हो चुकी है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
GD Constable, एमटीएस और सीजीएल का रिजल्ट चेक करने के लिए डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं।
- अब MTS-Havaldar/CGL/GD Constable रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का विवरण दर्ज करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट का पीडीएफ़ खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
- आप चाहे तो भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल लें।