SSC Exam: एसएससी भर्ती परीक्षाओं के लिए IIT कानपुर ने लॉन्च किया नया प्लेटफॉर्म, अभ्यर्थियों को होगा लाभ, मिलेगी फ्री कोचिंग , जानें डिटेल

आईआईटी कानपुर ने SATHEE SSC प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए छात्रों को एसएससी भर्ती परीक्षाओं की फ्री तैयारी करवाई जाएगी।

ssc exam

SSC Exam Platform By IIT Kanpur: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) ने एसएससी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी मुफ़्त में करवाएगा। जिसके लिए नया प्लेटफॉर्म “SATHEE SSC” लॉन्च किया है। बता दें कि आईआईटी कानपुर नीट और जेईई की तैयारी करवा रहा है। साथी एसएससी ऐप पर गरीब वर्ग के मेधावी अभ्यर्थियों को फ्री कोचिंग प्रदान किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के समर्थन से प्लेटफॉर्म लॉन्च, मिलेगी कई सुविधाएं

इस पहल को शिक्षा मंत्रालय का समर्थन भी प्राप्त है। इसका मुख्य उद्देश्य ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को किफायती और गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदान करना है। ताकि उन्हें भी सामान्य छात्रों की तरह परीक्षा की तैयारी करने का अवसर मिल सके। इस प्लेटफॉर्म पर विभिन्न स्टडी मैटेरियल ऑफर किए जाएंगे। जिसमें वीडियो लेक्चर, प्रैक्टिस टेस्ट और अनुभवी शिक्षकों द्वारा इंटटैक्टिव सेशन भी शामिल हैं।

आईआईटी कानपुर के निदेशक का बयान

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनिन्द्र अग्रवाल ने कहा, “साथी एसएससी के लॉन्च कर साथ हमर प्रमुख शिक्षा को सभी के लोए सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता का विस्तार कर रहे हैं। यह पूरे देश में छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की दिशा में एक कदम है, जो उन्हें न केवल परीक्षाओं के लिए, बल्कि एक उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार कर रही है।”

ऐसे उठायें लाभ

प्लेटफॉर्म पर एसएससी एमटीएस के लिए स्टडी मैटेरियल को लॉन्च किया है। इसके अलावा एसएससी कैटेगरी के तहत अन्य परीक्षाओं को इसमें शामिल किया जाएगा। इस सुविधाओं का लाभ उठाकर छात्र अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएंगे। ऐप को गूगल प्लेस्टोर से “SATHEE ऐप” को इंस्टॉल किया जा सकता है। या फिर अभ्यर्थी  http://sathee.iitk.ac.in पर जाकर भी निशुल्क प्लेटफॉर्म के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News