SSC GD Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग ने एग्जाम डेट्स को पुनः निर्धारित करने का फैसला लिया है। इस परीक्षा के आधार पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीपीएएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
देशभर के विभिन्न शहरों में 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को एग्जाम आयोजित होंगे। इससे पहले नवंबर 2024 में आयोग ने परीक्षा की तारीख से संबंधित नोटिस जारी किया है। 9, 21 और 24 फरवरी को भी एग्जाम होने वाले थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशिल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
39 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती (SSC GD Recruitment 2025)
एसएससी जीडी भर्ती का नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी हुआ था। आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर 2024 तक जारी थी। परीक्षा का आयोजन फरवरी में होने वाला है। एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड फरवरी के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं। कुल 39481 पदों भर्ती होने वाली है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए 35612 और महिलाओं के लिए 3869 पद खाली है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
परीक्षा का पैटर्न (SSC GD Exam Pattern)
परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इसमें 4 सेक्शन शामिल होंगे। प्रत्येक सेक्शन में 20 प्रश्न शामिल होंगे। सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, अंग्रेजी या हिंदी के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों की संख्या 80 और कुल अंक 160 होंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी।
Re-scheduling_CT(GD)_Exam,2025_020125