SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर ताजा अपडेट, स्कोरकार्ड जारी, 13 मार्च तक करें डाउनलोड, देखें लिंक और स्टेप्स

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 13 दिसंबर को ही जारी हुआ था। अब स्कोरकार्ड उपलब्ध हो चुका हाई। जिसे उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानें फाइनल मार्क्स कैसे चेक करें?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (SSC GD 2024) को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ उम्मीदवार का स्कोरकार्ड जारी हो गए हैं। आयोग ने पीएसटी/पीईटी और दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का फाइनल मार्क्स अपलोड कर दिया है।

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से लेकर 7 मार्च और 30 मार्च को आयोजित किया गया था। उत्तर कुंजी 3 अप्रैल 204 को जारी हुई थी। फाइनल रिजल्ट 13 दिसंबर को जारी हुए थे। स्कोर कार्ड 27 फरवरी 2025 को उपलब्ध हो चुका है।

MP

13 मार्च तक उपलब्ध रहेगी सुविधा (SSC GD Scorecard 2024)

यह सुविधा 27 फरवरी से लेकर 13 फरवरी 2025 शाम 6:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड या प्रिन्ट कर सकते हैं। इसे डाउनलोड/चेक करने के लिए यूजरनेम (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।

क्यों जरूरी है स्कोरकार्ड?

स्कोर कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जेंडर, कैटिगरी, परीक्षा का नाम, परीक्षा तिथि, एग्जाम शिफ्ट, प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त अंक, कुल अंक, नॉर्मलाइज्ड मार्क्स, कट ऑफ अंक और क्वालीफाइंग स्टेटस जैसी जानकारी उपलब्ध होती है। यह परीक्षा के प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस को दर्शाता है। मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों का स्थान निर्धारित करता है। फाइनल सिलेक्शन में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

  • सबसे पहले आयोग के पुरानी ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाएं।
  • होम पेज पर कैंडीडेट्स डैशबोर्ड में जाकर “Result/Marks” के टैब पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • नया पेज खुलेगा। स्क्रीन पर स्कोर कार्ड नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News