SSC GD 2025: डीवी-डीएमई की प्रक्रिया 12 नवंबर से, प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल , SSF, असम राइफल्स और NCB में कांस्टेबल भर्ती के लिए पीईटी/पीएसटी में सफल उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन और विस्तृत मेडिकल जांच की प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू होगी और 9 दिसंबर 2025 तक चलेगी।

SC GD Medical Admit Card 2025: उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), एसएसएफ (SSF), असम राइफल्स में कांस्टेबल (GD) तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही पदों के लिए मेडिकल टेस्ट  2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट (PET/ PST) में सफल हुए थे, वे CRPF की वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

53 हजार से ज्यादा पदों पर होना है भर्ती

आयोग द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल , एसएसएफ, असम राइफल्स और एनसीबी में कांस्टेबल भर्ती के लिए पीईटी/पीएसटी में सफल उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन और विस्तृत मेडिकल जांच की प्रक्रिया 12 नवंबर से 9 दिसंबर 2025 तक चलेगी, जिसे 59 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न बलों में कुल 53,690 रिक्तियों (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), CAPF के लिए नोडल एजेंसी, BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB) को  भरा जाएगा।ध्यान रखें कि अभ्यर्थी तय तिथि एवं समय पर निर्धारित केंद्र पर मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थिति दर्ज करवाएं। मेडिकली फिट घोषित होने पर ही रिक्त पद पर नियुक्ति दी जाएगी।ट्रेनिंग 12 जनवरी 2026 से शुरू होगी।

126736 अभ्यर्थी पीईटी/ पीएसटी में हुए थे सफल

बता दे कि इस भर्ती के लिए कुल 1,26,736 उम्मीदवारों ने पीईटी/पीएसटी परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिनमें से 95,264 ( (86,085 पुरुष; 9,179 महिलाएं))उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन (DV) और विस्तृत चिकित्सा जांच (DME) के लिए अंतरिम रूप से चयनित किया गया है। 45 अभ्यर्थी टेम्प्रेरी अनफिट पाए गए हैं। PET/ PST में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स में से 13293 महिला अभ्यर्थी और 121469 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए, इस प्रकार से दोनों को मिलाकर कुल 259359 उम्मीदवार प्रिजेंट रहे। जो अभ्यर्थी पीईटी पीएसटी में सफल हुए हैं एडमिट कार्ड केवल उन्हीं को जारी किये गए हैं। ।

एसएससी जीडी मेडिकल परीक्षा के आवश्यक दस्तावेज

  • मैट्रिकुलेशन/माध्यमिक परीक्षा प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र/स्थायी निवासी प्रमाणपत्र (पीआरसी)
  • वैध एनसीसी प्रमाणपत्र
  • सेवारत रक्षा कर्मियों से प्रमाणपत्र
  • पूर्व सैनिक उम्मीदवारों से वचनपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • ऊँचाई/छाती में छूट चाहने वाले उम्मीदवारों से प्रमाणपत्र
  • दंगा पीड़ितों के आश्रित आवेदकों के लिए जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट से प्रमाणपत्र
  • पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी द्वारा जन्म/पहचान प्रमाणपत्र

SSC GD Constable 2025:ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

  • सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध CRPF releases SSC GD Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अंत में एडमिट कार्ड की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Other Latest News