MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

जारी हुआ SSC JE पेपर-2 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, देखें लिंक और स्टेप्स

Published:
एसएससी जूनियर इंजीनियर पेपर-2 का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। 6 नवंबर को परीक्षा होगी। ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं ?
जारी हुआ SSC JE पेपर-2 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, देखें लिंक और स्टेप्स

SSC JE 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा पेपर-2 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए यूजरनेम (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

एसएससी जेई पेपर दो परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड यानी ऑनलाइन मोड में होगा। एग्जाम देश के विभिन्न शहरों में 6 नवंबर को आयोजित होगा। एग्जाम सिटी स्लिप आयोग ने मंगलवार को ही जारी की थी। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, सिग्नेचर, परीक्षा की तारीख एवं समय, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, वर्ग और गाइडलाइंस जैसे जानकारी उपलब्ध होती है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (SSC JE Paper 2 Admit Card) 

  • सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “Admit Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा। अच्छे से चेक करें।
  • प्रवेश पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें। इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

परीक्षा का पैटर्न (SSC Junior Engineer Exam Pattern)

एसएससी जेई पेपर-2 परीक्षा में 100 प्रश्न होते हैं। कुल अंक 300 और परीक्षा की अवधि 2 घंटे होती है। हालांकि स्क्राइब के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट होती है। प्रत्येक प्रश्न  तीन अंक का होता है। गलत उत्तर होने पर एक अंक की कटौती होती है।