SSC JE 2024: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जूनियर इंजीनियर पेपर 2 परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर एक नोटिस भी जारी किया है। जिसके मुताबिक सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एसएससी जेई परीक्षा 6 नवंबर 2024 को आयोजित होगी।
बता दें कि एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा 5, 6 और 7 जून को देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित हुई थी। 20 अगस्त को परिणाम घोषित हुए थे। 22 अगस्त से 5 सितंबर तक स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध थे। कुल 16,223 उम्मीदवारों का चयन पेपर 2 परीक्षा के किया गया था।
एसएससी जेई वैकेंसी की संख्या बढ़ी (SSC JE Vacancy 2024)
कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियरिंग वैकेंसी की संख्या में वृद्धि कर दी है। पहले 968 पदों पर भर्ती होने वाली थी, लेकि अब कुल 1765 पद रिक्त हैं। पेपर 1 और पेपर में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
एसएससी जेई पेपर 2 पैटर्न (SSC JE Exam Pattern)
पेपर 2 में कुल 100 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 3 अंकों का होता है। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होती है। विशिष्ट विषय सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल स्ट्रीम के प्रश्न शामिल होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर 3 अंक मिलेंगे। गलत उत्तर पर 1/3 अंकों की कटौती होगी।
9 सितंबर से एसएससी सीजीएल परीक्षा
एसएससी कम्बाइन्ड ग्रेजुएट लेवल टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित होगी। अलग-अलग रिजन के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। टियर 1 और टियर 2 परीक्षा पास करने के बाद दस्तावेज सत्यापन होगा।