SSC MTS 2024: उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, एसएससी एमटीएस रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक, जानें अपेक्षित कट-ऑफ 

एसएसटी एमटीएस परीक्षा के तहत 9 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। रिजल्ट जल्द जारी होगा। स्कोर चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

SSC MTS 2024: कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती परीक्षा टियर-1 का रिजल्ट जारी कर सकता है। एसएससी ने रिजल्ट के लिए कोई भी तारीख आधिकारिक तौर ओर घोषित नहीं की है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिणाम अगले हफ्ते कभी भी जारी होंगे। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

बता दें कि एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर तक देशभर के विभिन्न शहरों में सीबीटी मोड में हुआ था। इसमें लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। 29 नवंबर को उत्तर कुंजी जारी हुई थी। ऑब्जेक्शन पोर्टल 2 दिसंबर तक खुला था। अब कैंडीडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट (Steps to Check SSC MTS Result)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर एसएससी एमटीएस रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। डिटेल्स जमा करें।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। इसे अच्छे से चेक करें।
  • भविष्य के संदर्भ में रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

9 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती (SSC Bharti 2024) 

एसएससी एमटीएस परीक्षा के तहत कुल 9,583 पदों पर भर्ती होने वाली है। इसमें से हवलदार के लुए 3,439 और एमटीएस के लिए 6,144 पद खाली हैं। अगला चरण फिजिल टेस्ट का होगा। इसमें टियर-1 में चयनित उम्मीदवार ही शामिल हो पाएंगे।

एसएससी एमटीएस का अपेक्षित कट-ऑफ (SSC MTS Expected Cut Off)

एसएससी एमटीएस के लिए अपेक्षित कट-ऑफ कैटेगरी और एज ग्रुप के हिसाब से अलग-अलग होता है। उम्मीदवारों की संख्या, कैटेगरी, परीक्षा में प्राप्त अंक, एग्जाम का लेवल और पिछले वर्ष के रुझानों के आधार पर कट-ऑफ निर्धारित किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 से 25 आयु वर्ग के लिए जनरल का अपेक्षित कट-ऑफ 140-150 हो सकता है। एसएससी के लिए 128 से 138 तक, एसटी के लिए 125 से 135, ओबीसी का 130 से 140, ईडब्ल्यूएस का 140 से 150 और ईएसएम का 102 से 112 तक कट-ऑफ होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 18 से 27 वर्ष आयु वर्ग के लिए जनरल का कट-ऑफ 135-145, एससी के लिए 130 से 140, एसटी के लिए 125 से 135, ओबीसी के लिए 135 से 145, ईडब्ल्यूएस के लिए 130 से 140 और ईएसएम के लिए 100 दर 110 तक हो सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News