SSC Recruitments : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई को समाप्त हो चुकी है।अगर किसी से आवेदन फॉर्म में गलती हो गई है तो 31 जुलाई तक करेक्शन कर सकते है। आयोग ने 29 से 31 जुलाई तक करेक्शन विंडो खोली है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसइट ssc.gov.in पर जा सकते है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी।परीक्षा शहर सूचना पर्जी परीक्षा दिवस से 10 दिन पहले जारी की जाएगी।
क्या कर सकते है करेक्शन, कितना लगेगा शुल्क
- आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। आवेदन पत्र में उम्मीदवार नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग और मैट्रिकुलेशन रोल नंबर जैसे विशिष्ट विवरणों में बदलाव कर सकते है।
- उम्मीदवार को ‘आवेदन पत्र सुधार विंडो’ के दौरान अपने संशोधित/सही आवेदन को दो बार सही करने और फिर से जमा करने की अनुमति दी जा सकती है।
- अगर उसने अपने अपडेट किए गए आवेदन में भी कोई गलती की है, तो उसे आवश्यक सुधार/संशोधन करने के बाद एक और संशोधित/सही आवेदन फिर से जमा करने की अनुमति दी जा सकती है।
- एसएससी एमटीएस फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर उम्मीदवार दूसरी बार फॉर्म में करेक्शन करना चाहेंगे तो 500 रुपये देना होगा। करेक्शन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है।
पदों की संख्या बढ़ी, अब 5664 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से अब 5664 पदों को भरा जाएगा। इसमें हवलदार के 1089 पद और एमटीएस के 4375 पद है। पहले पदों की संख्या 1075 थी लेकिन आयोग ने इसमें वृद्धि कर दी है और इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से कैंडिडेट्स की भर्ती अलग-अलग विभागों में मस्टी टास्टिंग स्टाफ, ऑफिस अटेंडेंट, ऑफिस प्यून, केयरटेकर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लाइब्रेरी क्लर्क, क्लर्क कम कंप्यूटर ऑपरेटर, हाउस कीपिंग स्टाफ, चौकीदार, जमादार, माली, डिलीवरी बॉय और स्वीपर समेत कई पदों पर होगी।
ऐसे चलेगी चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBE), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षा (PST) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।एमटीएस पद के लिए केवल CBE जरूरी है, जबकि हवलदार पद के लिए CBE के साथ PET और PST भी अनिवार्य होंगे।
- अंतिम परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के बाद 7वें वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स के अनुसार लेवल-1 का वेतन प्रदान किया जाएगा।
- एमटीएस और हवलदार परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसे 2 सत्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक सत्र के लिए 45 मिनट का समय निर्धारित है और कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
- हवलदार पद के लिए CBE के बाद शारीरिक परीक्षण भी होगा, जिसमें उम्मीदवारों की दौड़, ऊंचाई, वजन आदि मापदंडों पर जांच की जाएगी।
कैसे करें फॉर्म में करेक्शन
- एसएससी एमटीएस फॉर्म में करेक्शन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा।
- अब अपनी डिटेल दर्ज करके फॉर्म को ओपन कर लें।
- जिन फील्ड्स में त्रुटि हुई है उनमें सुधार करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को दोबारा सबमिट कर दें।
- अंत में एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ लिए सुरक्षित रख लें।
https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_28072025.pdf





