उम्मीदवारों के लिए आखिरी मौका, कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली है 25000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

ssc recruitment

SSC GD Constable Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग के उम्मीदवारों के लिए आखिरी मौका है। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन की  लास्ट डेट  नजदीक है।  सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती अभियान के तहत बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, सीआईएसएफ, एसएसएफ, NIA इत्यादि पुलिस बल चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। कुल रिक्त पदों की संख्या 26 हजार 146 है हैं। महिलाओं के लिए 2799 और पुरुषों के लिए 23347 पद रिक्त हैं।

SSC Recruitment 2023

कुल पद- 26146

पदों का विवरण

  • बीएसएफ: 6174 पद
  • सीआईएसएफ: 11025 पद
  • सीआरपीएफ: 3337 पद
  • एसएसबी: 635 पद
  • आईटीबीपी: 3189 पद
  • एआर: 1490 पद
  • एसएसएफ: 296 पद

आयु-पात्रता– किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय और संस्थान से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। फिजिकल स्टैंडर्ड्स को होना भी जरूरी होगा।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CBT Mode), पीईटी, पीएसटि, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।

जरूरी दस्तावेज– मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो आईडी प्रूफ, 10वीं पास रोल नंबर, सर्टिफिकेट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी।

वेतनमान – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-3 (21,700-69,100 रुपये) प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क – इन पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹100/- है। आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

चयन प्रक्रिया – भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), चिकित्सा परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन शामिल होंगे। आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख: 24 नवंबर, 2023
  • रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख: 31 दिसंबर, 2023
  • फीस भुगतान की अंतिम तारीख: 1 जनवरी, 2024
  • आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ और करेक्शन फीस के ऑनलाइन भुगतान की तारीखें: 4 से 6 जनवरी 2024
    20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी 2024 और 1, 5, 6, 7, 11 और 12 मार्च को परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में होगा।

एसएससी जीडी कांस्टेबल, ऐसे करें आवेदन

1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉग इन करें।
4. इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
5. आप भविष्य के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास रखें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News