एसएससी ने जूनियर इंजीनियर के 1340 पदों पर निकाली है भर्ती, 21 जुलाई तक करें आवेदन, अक्टूबर में परीक्षा, जानें आयु सीमा पात्रता डिटेल्स

एसएससी जेई भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त या विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

SSC JE Notification कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया । इसके तहत विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियरों (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल)की 1300 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू हो गई है।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। इन पदों पर भर्तियां ग्रुप ‘बी’ के तहत की जाएंगी। एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 22 जुलाई और आवेदन पत्र में करेक्शन करने तारीख 1 से 2 अगस्त है। कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन पेपर एक 27 से 31 अक्टूबर 2025 और कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन पेपर दो जनवरी/ फरवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा।

SSC JE Recruitment 2025

कुल पद : 1340

आयु सीमा : उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है। 1 जुलाई 2025 से आयु की गणना।

योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त या विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क : जनरल और ओबीसी श्रेणी के लिए 100 रुपए एप्लीकेशन फीस । एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट दी गई है। अभ्यर्थी फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए। पेपर-1 (CBT – कंप्यूटर आधारित परीक्षा), पेपर-2 (CBT) और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV)।

SSC JE Vacancy : कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
  •  होम पेज पर Apply लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  •  New User? Register Now लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
  • अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य है। जो अभ्यर्थी पहले से ही OTR फॉर्म भर चुके हैं वे सीधे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Notice_of_adv_je_2025.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News