कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 के तहत 437 पदों पर भर्ती निकाली है।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 26 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जून है। करेक्शन विंडो 1-2 जुलाई के लिए खुलेगी ।
इसके अलावा सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 के तहत 2423 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 23 जून तक आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म में 28 से 30 जून तक सुधार कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 24 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित की जा सकती है।इधर, एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी डी के 261 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थी 26 जून रात 11 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं।
SSC Phase 13 Recruitment 2025
कुल पद : 2423
पदों का विवरण:
- जनरल (UR): 1,169 पद
- EWS: 231 पद
- OBC: 561 पद
- SC: 314 पद
- ST: 148 पद
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा पदानुसार भिन्न है, जिसमें अधिकतम आयु 30 वर्ष तक हो सकती है।आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
योग्यता: विभागीय पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता भिन्न-भिन्न है।कुछ पदों के लिए न्यूनतम 10वीं पास, तो कुछ के लिए 12वीं पास और कुछ पदों के लिए स्नातक की डिग्री आवश्यक है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी आधिकारिक अधिसूचना में जरूर देख लें।
आवेदन शुल्क: Gen/OBC/EWS: 100/SC/ST/PH/महिला उम्मीदवार: शुल्क में पूरी छूट । शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) या SBI ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के जरिए होगी।यह परीक्षा सीबीई यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) होगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
- इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से 23 जून, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन कर चुके उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में 28 जून से 30 जून, 2025 तक सुधार कर सकते हैं.
- लिखित परीक्षा 24 जुलाई से 4 अगस्त, 2025 तक आयोजित की जा सकती है।
SSC JHT Recruitment 2025
कुल पद: 437
इन पदों पर होगी भर्ती
भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ अनुवादक और उप-निरीक्षक (हिंदी अनुवादक)।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तक होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर पद पर आयुसीमा की गणना 26 जून 2025 के आधार पर की जाएगी। अन्य पदों पर 1 अगस्त 2025 के मुताबिक एज लिमिट काउंट होगी।
योग्यता: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री हिंदी या इंग्लिश में हिंदी/ इंग्लिश कंपल्सरी सब्जेक्ट के साथ होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ शारीरिक योग्यता भी तय की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 165 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की 155 सेमी होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। एप्लीकेशन फीस नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड किसी भी माध्यम से भर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट आदि माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
सैलरी: JTO, JHT, JT, लेवल-6 पदों पद अभ्यर्थियों को 35400-112400 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। वहीं लेवल-7 सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर/सीनियर ट्रांसलेटर को 44900-142400/- रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।
कब होगी परीक्षा: 12 अगस्त को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर 1) का आयोजन किया जाएगा।
SSC Steno Recruitment 2025
कुल पद : 261
आयु सीमा: न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र ग्रेड डी के लिए 27 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। एज लिमिट 1 अगस्त 2025 के मुताबिक काउंट होगी।
योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। ग्रुप डी के लिए ट्रांसक्रिप्शन की स्पीड इंग्लिश में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट की होनी चाहिए। स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के लिए इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 55 मिनट के मुताबिक होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये । एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों के लिए नि: शुल्क। पहली बार फॉर्म में सुधार करने पर 200 रुपये आवेदन दूसरी बार में सुधार करने पर 500 रुपये करेक्शन चार्ज देना होगा।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट आदि के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून 2025
- आवेदन शुलक का भुगतान करने की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2025
- आवेदन फॉर्म में सुधार करने की डेट 01-02 जुलाई 2025
- सीबीटी परीक्षा शेड्यूल 6-11 अगस्त 2025





