MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

SSC Recruitment : 437 पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 50 हजार पार, 26 जून तक करें आवेदन, अगस्त में होगी परीक्षा

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के तहत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों व संगठनों के लिए जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ अनुवादक और उप-निरीक्षक (हिंदी अनुवादक) के पदों को भरा जाएगा।
SSC Recruitment : 437 पदों पर निकली है भर्ती, सैलरी 50 हजार पार,  26 जून तक करें आवेदन, अगस्त में होगी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। आयोग ने संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 के तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO), जूनियर ट्रांसलेटर (JT), सीनियर ट्रांसलेटर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सब इंस्पेकटर (हिंदी ट्रांसलेटर) समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इन परीक्षा के लिए आवेदन 6 जून से शुरू हो गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून, 2025 है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2025 है। आवेदन प्रक्रिया बंद होने के बाद करेक्शन विंडो 1 जुलाई को खुलेगी और 2 जुलाई, 2025 को बंद कर दी जाएगी और अंत में 12 अगस्त को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर 1) का आयोजन किया जाएगा।

SSC JHT Recruitment 2025

कुल पद: 437

इन पदों पर होगी भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ अनुवादक और उप-निरीक्षक (हिंदी अनुवादक) के लगभग 437 ग्रुप ‘बी’ गैर-राजपत्रित पदों को भरने का लक्ष्य रखा गया है।

आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तक होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर हिंदी ट्रांसलेटर पद पर आयुसीमा की गणना 26 जून 2025 के आधार पर की जाएगी। अन्य पदों पर 1 अगस्त 2025 के मुताबिक एज लिमिट काउंट होगी।

योग्यता: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स की डिग्री हिंदी या इंग्लिश में हिंदी/ इंग्लिश कंपल्सरी सब्जेक्ट के साथ होनी चाहिए। सब इंस्पेक्टर पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ शारीरिक योग्यता भी तय की गई है। पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 165 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की 155 सेमी होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। एप्लीकेशन फीस नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड किसी भी माध्यम से भर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट आदि माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

सैलरी: JTO, JHT, JT, लेवल-6 पदों पद अभ्यर्थियों को 35400-112400 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। वहीं लेवल-7 सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर/सीनियर ट्रांसलेटर को 44900-142400/- रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।

अगस्त में होगी परीक्षा

12 अगस्त को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर 1) का आयोजन किया जाएगा। एसएससी संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा 2025 के पेपर 1 में नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें उम्मीदवार द्वारा दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।लिखित परीक्षा दो भागों में होगी। पेपर-1 सीबीटी बेस्ड ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। जिसमें जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश से जुड़ी सवाल आएंगे। पेपर -2 डिस्क्रिप्टिव होगा, जिसमें ट्रांसलेशन और Essay आएगा। पेपर -1 में 0.25 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग भी होगी।