SSD GD 2025 Notification: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 5 सितंबर गुरुवार से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है। करेक्शन विंडो 5 नवंबर 2024 से लेकर 7 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा। परीक्षा की तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक जनवरी या फरवरी 2025 में एग्जाम आयोजित हो सकते हैं।
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा के तहत उम्मीदवारों की नियुक्ति बीएसएफ, सीआईएसएफ, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएससी, एसएसएफ और एनसीबी में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर होगी। वहीं असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पद पर उम्मीदवारों भर्ती की जाएगी। रिक्त पदों की संख्या कुल 39481 है। जिसमें से पुरुषों के लिए 35612 और महिलाओं के लिए 3869 पद खाली हैं।
योग्यता और आयु सीमा (SSD GD Recruitment 2025)
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष है। हालांकि सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और वेतन (Selection Process and Salary)
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। नियुक्ति के बाद एनसीबी कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति के बाद लेवल 1 के तहत 18000 रुपए से लेकर 56900 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। अन्य पदों पर नियुक्ति के बाद लेवल 3 के तहत की 21700 से लेकर 69100 रुपए प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
आवेदन शुल्क (SSD GD Fees)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। महिलाओं, एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और पीडबल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस से छूट दी गई है। अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।