SSC CHSL Tier 2 Recruitment 2023 : कर्मचारी चयन आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आयोग ने एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर-2 परीक्षा की सिटी इंटिमेशन स्लिप की सूची जारी कर दी है।उम्मीदवार जो सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे SSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है।
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा शहर सूचना पर्ची में परीक्षा शहर केंद्रों के बारे में जानकारी दी गई है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 2 के परीक्षा केंद्रों की जांच कर सकते हैं।एसएससी सीएचएसएल परीक्षा केंद्र सभी क्षेत्रों के लिए अलग से अलॉट किए जाते हैं। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा केंद्र 2022 सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
बता दे कि इस परीक्षा 2022 टियर-2 का आयोजन 26 जून 2023 को किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर -2 एडमिट कार्ड तीन से सात दिनों में जारी किए जा सकते हैं। इससे पहले आयोग द्वारा टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 से 21 मार्च 2023 के बीच किया गया था। SSC द्वारा इस वर्ष विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, डाटा एंट्री आपरेटर पे लेवल 4 व 5 और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 4500 पदों पर भर्ती के लिए सीएचएसएल परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है।।
सीएचएसएल चयन प्रक्रिया टियर-2
- टियर-2 परीक्षा को 3 सेक्शन में बांटा गया है। जिसमें पहले सेक्शन में गणित, रीजनिंग, सामान्य बुद्धिपरीक्षण, अंग्रेजी भाषा, कंप्रीहेंसन, सामान्य जागरूकता तथा दूसरे सेक्शन में स्किल टेस्ट-टाइपिंग टेस्ट रखा गया है।
- हर अभ्यर्थी को सफल होने के लिए टियर-2 के सभी सेक्शन पास करना अनिवार्य होगा।
- डाटा एंट्री आपरेटर-डाटा एंट्री आपरेटर ग्रेड ए पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट देना होगा।
- लोअर डिवीजन क्लर्क और जूनिअर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट को टाइपिंग टेस्ट देना होगा।
ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं।
- टियर-2 सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलकर आएगी।
- पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगइन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
- एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा सिटी स्लिप जमा करें और डाउनलोड करें।
- आगे के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट ले लें।