Bihar SCC Recruitment 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बीएसएससी ने ऑफिस अटेंडेंट (कार्यालय परिचारी) के कुल 3,727 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या www.onlinebssc.com पर जाकर 26 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Office Attendant Recruitment 2025
कुल पद : 3727
पदों का विवरण
- जनरल कैटेगरी के लिए 1700 पद
- एससी के लिए 564
- एससी के लिए 47
- ईबीसी के लिए 702
- बीसी श्रेणी के लिए कुल 238 पद आरक्षित किए गए हैं
आयु सीमा: सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है।सामान्य वर्ग की महिलाओं को अधिकतम 40 वर्ष है।अन्य पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 5 साल की आयु में छूट प्रदान की गई है। 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
योग्यता: उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास (मैट्रिकुलेशन) होना अनिवार्य है। यानी अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की हो।
सैलरी: लेवल – 1 के अनुसार
आवेदन शुल्क: 100 रुपये ।सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष वर्ग व बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पहले शुल्क 540 रुपये था। सभी श्रेणियों के दिव्यांग व अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के लिए 135 रुपये शुल्क था।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में कुल 100 नंबरों के 100 सवाल पूछे जाएंगे।परीक्षा का समय दो घंटे का होगा।
BSSC : ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए कार्यालय परिचर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें।
- डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें।





