रांची, डेस्क रिपोर्ट। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission JSSC) ने 594 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके आवेदन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और 13 जुलाई इसकी लास्ट है।यह भर्ती झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 के माध्यम से होगी। इच्छुक उम्मीदवार jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
Jharkhand Staff Selection Commission Recruitment 2022
कुुल पद- 594
पदों का विवरण
- प्रखंड कृषि पदाधिकारी 305 पद।
- वरीय अंकेक्षक 138 पद।
- मत्स्य प्रसार पर्यवेक्षक 59 पद समेत अन्य पदों पर बहाली होगी।
आयु सीमा- पुरुषों के लिए आयुसीमा 21 से 35 साल तय की गई है। महिलाओं के लिए 21 से 38 साल आयुसीमा तय की गई है।अनारक्षित के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35, अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा के लिए 37, एससी व एसटी के लिए 40 और महिलाओं के लिए 38 वर्ष तय की गई है।
योग्यता-किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातक डिग्री।इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता अनारक्षित अभ्यर्थियों को अन्य योग्यता रखने के अलावा झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को इससे छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- चयन मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
वेतनमान- 35400 से 112400 तक दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते है।
परीक्षा पैटर्न- ऑब्जेक्टिव और MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। हर एक प्रश्न 3 अंको का होगा। सही उत्तर के लिए 3 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येत गलत उत्तर दिए जाने पर 1 अंको को कटौती की जायेगी। इस परीक्षा में कुल तीन पेपर होंगे। पहला पेपर भाषा ज्ञान का होगा, इसमें 30% अंक लाना अनिवार्य होगा। दूसरा पेपर जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा इसमें भी 30% अंक लाना अनिवार्य होगा। तीसरा पेपर सामान्य ज्ञान का होगा।
आवेदन शुल्क-सामान्य, ओबीसी, EWS वर्ग के लिए 100 रुपये फीस तय की गई है. एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये रखा गया है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि :15 जून 2022
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :13 जुलाई 2022
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि :16 जुलाई 2022
- सुधार की तिथि ऑनलाइन फॉर्म :20 से 22 जुलाई 2022