Staff Selection Commission/ Teacher Recruitment 2023 : झारखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी शिक्षक के करीब 26 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर डिटेल्स ले सकते है।
Jharkhand Staff Selection Commission
कुल पद- 25998
पदों का विवरण
- इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वर्ग – 5469 पद
- इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक शिक्षक वर्ग – 5531 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (भाषा) – 2459 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (टीजीटी भाषा) – 2529 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) – 2467 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी सामाजिक विज्ञान) – 2535 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी विज्ञान एवं गणित) – 2470 पद
- स्नातक प्रशिक्षित सहायक शिक्षक (टीजीटी विज्ञान एवं गणित) – 2538
आयु सीमा – 21 वर्ष से ज्यादा और 40 वर्ष से कम आयु के युवा अप्लाई कर सकते हैं। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी, जबकि अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने इसमें 50 फीसदी सीट पारा शिक्षकों के लिए रिजर्व रखा है।
योग्यता- ग्रेजुएशन के साथ B.Ed कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है ऐसे में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
वेतनमान- भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 29 हजार 200 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया– इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से होगी। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। एग्जाम सीबीटी मोड में होगा और बहुविकल्पीय प्रकाश के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिस भर्ती के तहत, जो युवा आवेदन करना करना चाहते हैं।
आवेदन शुल्क – इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फीस 100 रुपये देनी होगी। वहीं झारखंड के एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये का देना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
- जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।होम पेज पर अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करें और आवेदन शुरू करें। मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट करें।अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा।
- आवेदन से पहले कैंडिडेंट्स जारी भर्ती विज्ञापन को जरूर पढ़ें।
- केवल नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।
- अप्लाई करते समय वैध मोबाइल नंबर और मेल आईडी की दर्ज करें।