कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली है इन पदों पर बंपर भर्तियां, सैलरी 50,000 पार, 12 सितंबर से पहले करें Apply, जानें डिटेल्स
स भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। आवेदन का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
Staff Selection Commission /SSC JHT Recruitment 2023 : कर्मचारी चयन आयोग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एसएससी ने जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक भर्ती परीक्षा, 2023 के लिए 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 12 सितंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 13 से 14 सितंबर तक आवेदन में सुधार किया जा सकता है।
SSC JHT Recruitment 2023
कुल पद – 307
संबंधित खबरें -
पदों का विवरण
- जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 21 पद
- जूनियर ट्रांसलेटर ऑफिसर के 13
- जूनियर ट्रांसलेटर के 263
- सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 9
- सीनियर ट्रांसलेटर के 1 पद
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02.08.1993 से पहले और 01.08.2005 के बाद में नहीं हुआ हो।
योग्यता- उम्मीदवारों के पास हिंदी/ अंग्रेजी में पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही ट्रांसलेशन में डिप्लोमा कोर्स भी कर रखा हो।
आवेदन शुल्क- इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। आवेदन का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन परीक्षा में माध्यम से किया जाएगा। इसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल है। पहले पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, तो दूसरे में डिस्क्रिप्टिव प्रश्न आएंगे। हर प्रश्न पर 0.25 की माइनस मार्किंग रखी गई है और पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा।टियर 1 की परीक्षा अक्टूबर में आयोजित की जाएगी।
वेतनमान-
- केंद्रीय सचिवालय,सशस्त्र बलों में जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के मुताबिक 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये वेतन मिलेगा।
- विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालय, विभाग/संगठन में जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी)/जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) जूनियर अनुवादक (जेटी) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के मुताबिक 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये वेतन मिलेगा।
- विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालय, विभाग/संगठन में वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (एसएचटी)/वरिष्ठ अनुवादक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के मुताबिक 44900 रुपये से 1,42,400 रुपये वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
- आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
- विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।