Teacher Recruitment 2022: 632 पदों पर निकली है भर्ती, 19 नवंबर से पहले करें अप्लाई, जानें आयु-पात्रता

Pooja Khodani
Published on -
teacher recruitment

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली के युवाओं के पास सरकारी टीचर बनने का शानदार मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB Recruitment 2022) ने 632 अलग अलग पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की शुरूआत 19 अक्टूबर 2022 हो गई है और आखरी तारीख 19 नवंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Teacher Recruitment 2022

कुल पद– 632

पदों का विवरण

  • 100 पद लाइब्रेरियन
  • 4 पद सहायक शिक्षक (नर्सरी)
  • 106 पद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक
  • 201 पद घरेलू विज्ञान शिक्षक
  • 221 पद शारीरिक शिक्षा शिक्षक

योग्यता- अलग अलग पदों के लिए अलग अळग निर्धारित है।

लाइब्रेरियन- किसी मान्यता प्राप्त विवि से बैचलर डिग्री या इसके समकक्ष लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा। लाइब्रेरी/लाइब्रेरी कंप्यूटराइजेशन में दो साल का अनुभव।

असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)– 12वीं पास। नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में कम से कम दो साल का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स या बीएड। सेकेंडरी लेवल में हिंदी विषय जरूरी है।

टीजीटी कंप्यूटर साइंस- कंप्यूटर अप्लीकेशन में बैचलर डिग्री या कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन या बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)।

होम साइंस टीचर- होम साइंस में बैचलर डिग्री।होम साइंस टीचिंग सब्जेक्ट के रूप में और बीएड डिग्री।

फिजिकल एजुकेशन टीचर- ग्रेजुएशन के साथ फिजिकल एजुकेशन में बैचलर (बीपीएड) की डिग्री।

आवेदन शुल्क- आवेदन फीस के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करवाने होंगे। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।

आयु सीमा-उम्मीदवारों की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

ऐसे होगा चयन- इन पद पर उम्मीदवारों का चयन वन टियर परीक्षा योजना पर आधारित होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन के लिए उम्मीदवार को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि वह DSSSB के अधिकारिक पोर्टल www.dsssbonline.nic.in पर पंजीकृत हो।
  • जो उम्मीदवार DSSSB की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पंजीकरण के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके दोबारा लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News