Teacher Recruitment 2022: यहां 8700 पदों पर निकली है भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई, जानें आयु-पात्रता

Pooja Khodani
Updated on -
teacher recruitment

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी शिक्षक बनने का आखिरी मौका है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) के 8700 पदों (AWES Teacher Recruitment 2022) पर भर्ती निकाली है।आवेदन की प्रकिया जारी है और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट awesindia.com या register. cbtexams पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Teacher Recruitment

कुल पद- 8700

आयु सीमा- आवेदन करने वाले फ्रेशर उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और अनुभवी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 57 वर्ष या उससे कम होना चाहिए।

योग्यता-

  • पीजीटी-उम्मीदवारों को बीएड और पीजी कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास किया होना चाहिए।
  • टीजीटी-उम्मीदवारों को बीएड और ग्रेजुएशन कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास किया होना चाहिए।
  • पीआरटी- उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन के साथ डीएलएड या बीएलएड की डिग्री भी होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया- चयन ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, साक्षात्कार और शिक्षण कौशल और कंप्यूटर दक्षता के मूल्यांकन पर आधारित होगा

महत्वपूर्ण तिथियां
  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- 25 अगस्त
  • आवेदन करने की लास्ट डेट- 5 अक्टूबर
  • परीक्षा का आयोजन- 5 और 6 नवंबर
  • ऑनलाइन परीक्षा परिणाम: 20 नवंबर, 2022

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पहले अधिकारिक वेबसाइट awesindia.com पर जाएं।
  •  यहां करियर के ऑप्शन पर जाएं और AWES Army School TGT PGT PRT Recruitment 2022 Online Form के लिंक पर क्लिक करें।
  •  यहां अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करें। आवेदन पूरा होने के बाद आवेदन का प्रिंट जरूर रख लें।

Teacher Recruitment 2022: यहां 7471 पदों पर निकली है शिक्षकों की भर्ती, 5 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन, जानें आयु-पात्रता और नियम

Teacher Recruitment 2022: 3300 से ज्यादा पदों पर निकली है शिक्षकों की भर्ती, 7 अक्टूबर लास्ट डेट,जल्द करें अप्लाई, जानें आयु-पात्रता


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News