स्कूल शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा, 30000 शिक्षकों की भर्ती करेगी सरकार, नए शैक्षणिक वर्ष से पहले पूरी होगी प्रक्रिया!

Pooja Khodani
Published on -
teacher recruitment

Teacher Recruitment : महराष्ट्र के युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द शिक्षक बनने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। राज्य में जल्द 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने इसकी घोषणा की है।

30000 शिक्षकों की होगी भर्ती, नये शैक्षणिक वर्ष से पहले पूरी होगी प्रक्रिया

दरअसल, महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने ऐलान किया है कि अगले महीने से शुरू हो रहे नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में करीब 30,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में मौजूदा आरक्षण मानदंडों का पालन किया जाएगा और साक्षात्कार भी होंगे। राज्य स्कूल शिक्षा विभाग पहले चरण में 30,000 शिक्षकों की भर्ती करेगा। हम इस साल जून में नये शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से पहले इस प्रक्रिया को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)