Teacher Recruitment 2024: यदि आप शिक्षक पद पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो स्टेट सिलेक्शन बोर्ड ओडिशा (SSB Odisha Teacher Vacancy) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। ओडिशा के वॉभिन्न गैर-सरकारी उच्च विद्यालयों में भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी हो चुका है। आवेदन प्रक्रिया का आरंभ 8 जनवरी से होने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। रिक्त पदों की संख्या कुल 2064 है।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र में छूट भी मिलेगी। कैंडीडेट्स के पास किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन या मास्टर्स की डिग्री होना अनिवार्य होगा। टीईटी योग्यता और B.Ed की डिग्री भी होनी चाहिए। जल्द ही एसएसबी ऑफिशियल वेबसाइट पर कैटेगरी के हिसाब से भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा। उम्मीदवारों को नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट ssbodisha.ac.in विजिट करने की सलाह दी जाती है। (Official Notification Link )
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssbodisha.ac.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर दिए गए एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। फिलहाल आवेदन का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है।
- एप्लीकेशन फॉर्म पर सारी जानकारी अच्छे से दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों को जमा करें।
- अच्छे से चेक करके फॉर्म को जमा करें। भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिन्ट आउट करके अपने पास रख लें।