Teachers Recruitment, MPPEB 2023, HSTST 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है जबकि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 1 जून 2023 निर्धारित की गई है।
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 6 जून रखी गई है। वहीं सीधी भर्ती के पदों पर अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क ₹500 प्रति प्रश्न पत्र निर्धारित किए गए हैं जबकि अनुसूचित जाति -जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन के लिए परीक्षा शुल्क ₹250 निर्धारित किए गए हैं।
परीक्षा पर जानकारी
परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 तक आयोजित की जाएगी जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 3:00 से 5:00 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रथम पाली में 7:30 से 8:30 तक के बीच सेंटर पहुंचना अनिवार्य होगा जबकि द्वितीय पाली के लिए 1:00 से 2:00 के बीच सेंटर पहुंचना अनिवार्य होगा। इसके लिए रूलबुक भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं परीक्षा 2 अगस्त बुधवार से प्रारंभ की जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 18 मई 2023
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि 18 मई 2023
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 जून 2023
- ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 6 जून 2023
- शिक्षक वर्ग 1 चयन परीक्षा की तारीख 2 अगस्त 2023
सामान्य प्रशासन विभाग के 20 अप्रैल के आदेश के मुताबिक 19 अप्रैल 2024 तक भरवाए जाने वाले आवेदन पत्रों में आवेदकों को केवल प्रथम परीक्षा का आवेदन भरने के लिए एक बार निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा। इसके बाद की अवधि तक कर्मचारी चयन मंडल की किसी भी अन्य परीक्षा में आवेदन करते समय आवेदकों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।
यहां देखें लिंक
[wp-embedder-pack width=”100%” height=”400px” download=”all” download-text=”” attachment_id=”463014″ /]