TMB Recruitment 2024: तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड ने सीनियर कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tmbnet.in/tmb_careers/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 170 है। आंध्र प्रदेश में 24, असम में एक, छत्तीसगढ़ में एक, गुजरात में 34, हरियाणा में दो, कर्नाटक में 32, केरल में पांच, मध्य प्रदेश में दो, महाराष्ट्र में 38, राजस्थान में दो, तेलंगाना में 20, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में दो, अंडमान निकोबार में एक, दादर नगर हवेली में एक और दिल्ली में चार पद खाली हैं।
कौन कर सकता है आवेदन? (Tamilnad Mercentile Bank Vacancy)
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 60% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। उनकी आयु सीमा 30 सितंबर 2024 तक 26 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया (Bank Jobs 2024)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा लिखित और इंटरव्यू के आधार पर होगा। ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन दिसंबर को होगा। रिजल्ट दिसंबर 2024 या जनवरी 2025 में जारी होंगे। जनवरी में इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी किए जाएंगे। फरवरी या मार्च में प्रोविजनल एलॉटमेंट होगा।
परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा में केवल अंग्रेजी माध्यम में होगी। परीक्षा की अवधि 120 मिनट, प्रश्नों की संख्या 150 और कुल अंक 150 होंगे। जनरल बैंकिंग संबंधित 40 प्रश्न, रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित 30 प्रश्न, इंग्लिश से संबंधित 30, सामान्य जागरूकता से संबंधित 25 और मात्रात्मक क्षमता से संबंधित 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न पर पांच विकल्प दिए जाएंगे। सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेंगे। और गलत उत्तर देने पर 1/4 अंक की कटौती होगी।
कितना मिलेगा वेतन (Salary)
नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 48000 रुपये सकल वेतन और 56,0611 रुपये फिक्स्ड सीटीसी मिलेगा। कुल सिटीसी प्रतिमाह 72,061 रुपये होगा। भर्ती से संबंधोत अतिरिक्त जानकारी के लिए अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
Notification-TMB-Senior-Customer-Service-Executive-Posts