UGC NET December 2024: यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 का आयोजन NTA द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा, जो 85 विषयों के लिए होगा। यह परीक्षा 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक होगी।
इस परीक्षा में दो सेक्शन होंगे, जिनमें सभी सवाल MCQs बेस्ड होंगे। दोनों सेक्शन के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा, इसलिए उम्मीदवारों को बिना रुके पूरी परीक्षा देनी होगी।
आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर (UGC NET December 2024)
आज यानी 10 दिसंबर को यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख है, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहता है और जिसने भी अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वह आज समय रहते सबसे पहले नेट दिसंबर 2024 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें।
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फॉर्म फिल कर सकते हैं। वही आवेदन शुल्क का भुगतान 11 दिसंबर 2024 तक किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन (How to apply for UGC NET December 2024)
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
2. अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा, जिसे आप बाद में इस्तेमाल कर सकते
3. अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें और अपनी शिक्षा, व्यक्तिगत जानकारी और परीक्षा केंद्र की जानकारी भरें।
4. इसके बाद एक पासपोर्ट साइज फोटो और साइन जैसे जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
5. फिर ऑनलाइन भुगतान जैसे (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई) से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
6. भुगतान के बाद अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
कितनी फीस का करना होगा भुगतान
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग केटेगरी के लिए अलग-अलग तय किया गया है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1150 रुपए शुल्क देना है। वहीं, जरनल EWS और ओबीसी एनसीएल के लिए यह शुल्क 600 रुपए तय किया गया है। एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 325 रुपए रखा गया है। इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा।