UCIL Recruitment 2025: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। फिटर, वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक), टर्नर, और इलेक्ट्रिशियन इत्यादि अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति होगी।
रिक्त पदों की संख्या 228 है। फिटर के लिए 80, इलेक्ट्रिशियन के लिए 80, वेल्डर के लिए 38, टर्नर के लिए 10, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के लिए 4, मैकेनिकल डीजल के लिए 10, कार्पेंटर के लिए 3 और पलंबर के लिए 3 पद खाली हैं।
कौन भर सकता है फॉर्म? (UCIL Vacancy)
आवेदन के लिए उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा एनसीवीटी से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। नियमों के तहत ओबीसी, एसटी और एससी को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। आईटीआई और 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी। अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले ऑफ़िशियल वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाएं। फिर रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। कन्फर्मेशन मैसेज ईमेल पर प्राप्त होगा। एक्टिव करने के लिए ईमेल पर दिए गए लिंक पर क्लिक केरें। प्रोफाइल को पूरा करें। फिर आवेदन पत्र भरें।
UCIL-Notification-2025 (1)