UCO Bank Recruitment 2025: पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ucobank.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक रिक्त पदों की संख्या कुल 68 है। जिसमें से जनरल के लिए 33, ईडब्ल्यूएस के लिए 7, ओबीसी के लिए 17, एसटी के लिए चार और एससी के लिए 7 पद रिजर्व हैं। उम्मीदवारों की नियुक्ति इकोनॉमिस्ट, फायर सेफ्टी ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, रिस्क ऑफिसर, आईटी ऑफीसर और चार्टर अकाउंटेंट पद पर होगी।
शैक्षणिक योग्यता (UCO Bank SO Vacancy 2025)
विभिन्न पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। इकोनॉमिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स/बिजनेस इकोनॉमिक्स/अप्लाइड इकोनॉमिक्स/ फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स/इंडस्ट्रियल इकोनॉमिक्स/ मॉनेटरी इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। फायर सेफ्टी ऑफिसर के लिए फायर इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट उम्मीदवार सिक्योरिटी ऑफिसरपद पर आवेदन कर सकते हैं। कैंडीडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र 1 से 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा (Bank Jobs)
इकोनॉमिक्स पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। फायर सेफ्टी ऑफिसर के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। अन्य पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा कम से कम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। सिलेक्शन प्रक्रिया बैंक द्वारा निर्धारित की जाएगी। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी।
आवेदन शुल्क (Fees)
आवेदन करने के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडबल्यूडी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है।
आधिकारिक अधिसूचना-UCO-Bank-SO-Notification-2025