Government Jobs 2022: UGC ने इन पदों पर निकाली भर्ती प्रक्रिया, 22 अप्रैल तक करें आवेदन

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) की राह देख रहे हो candidates के लिए यूजीसी द्वारा भर्ती प्रक्रिया (UGC recruitment) आयोजित की जा रही है। दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कई पदों पर सीधी भर्ती नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार UGC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल रखी गई है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विवरण के लिए यूजीसी की वेबसाइट www.ugc.ac.in/jobs पर जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल, 2022 है। भर्ती कुल 8 पदों पर आयोजित होगी।

Link 

https://www.ugc.ac.in/pdfnews/7534044_Advertisment-jS-DS-10-03-2022.pdf

पद

संयुक्त सचिव (08 पद): संयुक्त सचिव के 08 पद, (07) प्रतिनियुक्ति के आधार पर और (01) सीधी भर्ती के आधार पर (OBC के लिए आरक्षित) की जाएगी।

आयु सीमा: संयुक्त सचिव के लिए आयु सीमा DoPT नियमों के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार 56 वर्ष आँका गया है।

उप सचिव (01 ST के लिए आरक्षित): सीधी भर्ती के आधार पर उप सचिव के 01 पद (ST के लिए आरक्षित)

आयु सीमा: आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार 45 वर्ष।

UGC Recruitment 2022: सामान्य शर्तें

  • उम्मीदवार की पात्रता आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार निर्धारित की जाएगी।
  • पदों की संख्या अस्थायी है। भिन्न हो सकती है और UGC के पास पदों की संख्या बढ़ाने या घटाने का अधिकार सुरक्षित है और किसी भी पदों को भर सकता है या नहीं भी भर सकता है और इस संबंध में उसका निर्णय अंतिम होगा।
  • UGC किसी भी विज्ञापित पदों को बिना कोई कारण बताए किसी भी समय वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
  • Interview के समय उत्पन्न होने वाली कोई भी परिणामी रिक्तियां भी उपलब्ध उम्मीदवारों से भरी जा सकती हैं।
  • चयन की प्रक्रिया में किसी भी अनजाने में गलती के मामले में जो नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद भी किसी भी स्तर पर पता लगाया जा सकता है।
  • UGC उम्मीदवार को किए गए किसी भी संचार को संशोधित / वापस लेने / रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

Candidate सामान्य शर्तें

  • एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को अलग-अलग आवेदन जमा करने होंगे।
  • उच्च योग्यता या योग्यता वाले आवेदनों को वरीयता दी जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनों पर तभी विचार किया जाएगा जब ‘ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय Forwarding Authority यानी वर्तमान नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (no objection certificate) अपलोड किया गया हो।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News