Wed, Dec 31, 2025

Bank Job 2021: 300 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, 3 सितंबर से पहले करें अप्लाई

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Bank Job 2021: 300 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, 3 सितंबर से पहले करें अप्लाई

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बैंक में नौकरी (Bank Jobs 2021) की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके काम की है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank Recruitment 2021 UBI) ने सीनियर मैनेजर, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर समेत 347 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स 03 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूनियन बैंक में अलग-अलग पदों की भर्ती परीक्षा 09 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।

यहां देखें नौकरी से जुड़ी जानकारी

कुल पद– 347

पदों का विवरण-

सहायक प्रबंधक (विदेशी मुद्रा) 120
सहायक प्रबंधक (तकनीकी अधिकारी) 26
प्रबंधक (चार्टर्ड एकाउंटेंट)- 14
प्रबंधक (विदेशी मुद्रा)- 50
प्रबंधक (मुद्रण प्रौद्योगिकीविद्)- 01
प्रबंधक (विद्युत अभियंता)- 02
प्रबंधक (वास्तुकार)- 07
प्रबंधक (सिविल इंजीनियर)- 07
प्रबंधक (रिस्क)- 60
वरिष्ठ प्रबंधक (रिस्क)- 60

योग्यता-कैंडिडेट्स के पास 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में बीटेक डिग्री होल्डर भी इन कैंडिडेट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। सहायक प्रबंधक (विदेशी मुद्रा) के पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ-साथ एमबीए (न्यूनतम 2 वर्ष) और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार/ ट्रेड फाइनेंस में PGDBA /PGDBM / PGPM / पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए.

सहायक प्रबंधक (तकनीकी अधिकारी)- इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/ कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी / टेक्सटाइल / कैमिकल ब्रांच आदि में इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए

आयु सीमा- उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क- जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 850 निर्धारित की गई है। इसके अलावा अन्य सभी कैटेगरी के आवेदकों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन- इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स  (Job alert) इन पदों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in के जरिए 03 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।