MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

UPSC CDS 1 का फाइनल रिजल्ट जारी: 365 उम्मीदवार हुए सफल, यहाँ देखें टॉपर्स लिस्ट 

Published:
यूपीएससी सीडीएस 1 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो चुका है। कैटेगरी-वाइज टॉपर्स के नाम जारी कर दिए गए हैं। मेडिकल एग्जाम के परिणाम को इसमें शामिल नहीं किया गया है। 
UPSC CDS 1 का फाइनल रिजल्ट जारी: 365 उम्मीदवार हुए सफल, यहाँ देखें टॉपर्स लिस्ट 

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज-1 का फाइनल रिजल्ट (UPSC CDS 1 2025 Final Result) घोषित कर दिया है। कुल 365 उम्मीदवार सफल हुए हैं। आईएमए कोर्स के लिए 227, आईएनए के लिए 130 और एयरफोर्स अकादेमी के लिए 35 कैंडीडेट्स सफल हुए हैं। अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई है। जिसे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर उम्मीदवार चेक कर सकते हैं।

परिणाम यूपीएससी सीडीएस लिखित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय की सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर तैयार किए गए हैं। इन सभी कैंडिडेट को भारतीय नौसेना अकादेमी, भारतीय सैन्य अकादेमी और वायुसेना अकादेमी कोर्स में प्रवेश के लिए पात्र माना जाएगा। आयोग ने स्पष्ट किया है की मेरिट लिस्ट में मेडिकल परीक्षण का परिणाम शामिल नहीं किया गया है।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

बता दें लिखित परीक्षा में आईएमए के लिए 2560, इंडियन नवल अकादेमी के लिए 942 और  एयर फोर्स अकादेमी के लिए 336 उम्मीदवारों को चयनित किया गया था। जिन्हें एसएसबी इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति थी। नोटिफिकेशन के मुताबिक आईएमए में 100 पद रिक्त हैं। जिसमें से तीन पद आर्मी विंग द्वारा एनसीसी सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए रिजर्व किए गए हैं। वहीं  इंडियन नवल अकादेमी में 32 और एयर फोर्स अकादेमी में 32 पद खाली हैं।

उम्मीदवारों को दी ये सलाह

आयोग ने बताया कि जन्म तिथि और शैक्षिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा किया जाएगा। उम्मीदवार जन्मतिथि और शैक्षिक योग्यता के समर्थन में अपने मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो स्टेट सत्यापित फोटोकॉपी इत्यादि अपनी पहली पसंद के अनुसार सेना मुख्यालय/नौसेना मुख्यालय/ वायु सेवा मुख्यालय को भेजें। जानकारी के लिए कैंडीडेट्स यूपीएससी कार्यालय के गेट “सी” के पास सुविधा काउंटर पर व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271 या 011- 238125 या 011- 23098543 पर किसी भी वर्किंग डे पर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 के बीच संपर्क कर सकते हैं।

कोर्स वाइज टॉपर्स लिस्ट देखें 

आईएमए:- भारतीय सैन्य अकादेमी पाठ्यक्रम के लिए चिराग गौड़ ने प्रथम स्थान हासिल किया है। दूसरे नंबर पर आर्य उमेश धर्मात्ति और तीसरे नंबर पर सत्य प्रकाश तिवारी हैं। वहीं चौथे नंबर पर समर तोमर और पांचवें नंबर पर पवन सत्याल हैं।

आईएनए:– भारतीय नौसेना अकादेमी के कैटेगरी में पहले स्थान पर उमेश धर्मात्ति, दूसरे स्थान पर रेहान सिंह ढाका और तीसरे स्थान पर एस ललित आदिथयान हैं।   चौथे नंबर पर साहिल सुनील चौगुले और पांचवें नंबर पर जितेश कुमार हैं।

एयरफोर्स अकादेमी:– एयर फोर्स अकादेमी कैटेगरी में पहले नंबर पर रेहान सिंह ढाका, दूसरे नंबर पर अक्षत और तीसरे नंबर पर अतुल गोयल हैं। चौथा स्थान जितेश कुमार और पांचवा रितिक राज ने प्राप्त किया है।

यहाँ देखें चयनित उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

FR-CDSE-I-25-Engl-101025