UPSC Geo-Scientist Final Result 2023 : यूपीएससी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे है वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त भू-वैज्ञानिक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, इस परीक्षा में शामिल 258 उम्मीदवारों को चार पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है साथ ही आयोग ने उन उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की है अब उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन कराने के लिए बुलाया जाएगा।
गौरतलब है कि यूपीएससी ने इन पद पर उम्मीदवारों का चयन फरवरी 2023 में आयोजित प्री परीक्षा, 24 और 25 जून 2023 को आयोजित मुख्य परीक्षा और नवंबर और दिसंबर 2023 के महीनों में व्यक्तित्व परीक्षण के परिणाम के आधार पर किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर आपको फाइनल रिजल्ट कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (मेंस) एग्जाम 2023 पर क्लिक करें।
- अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें।
- परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में डिस्प्ले होगा।
- इस परिणामों की एक प्रति जांचें और डाउनलोड करके अपने पास कर रख लें।