UPSC NDA, CDS 2025: यूपीएससी एनडी/एन और सीडीएस 1 का नोटिफिकेशन जारी, 863 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन शुरू

यूपीएससी एनडीए और सीडीएस 2025 के लिए एप्लीकेशन पोर्टल खुल चुका है। सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, पात्रता और चयन प्रक्रिया की घोषणा हो चुकी है। आइए जानें कौन, कब तक और कैसे आवेदन कर सकते हैं?

Manisha Kumari Pandey
Published on -
UPSC NDA, CDS 2025

UPSC NDA, CDS 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने नेशनल डिफेंस अकादेमी एवं नवल अकादेमी परीक्षा (एनडीए/एनए-1) और कंबाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा-1 (सीडीएस-1) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 800 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट https://upsconline.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक करेक्शन विंडो 1 जनवरी 2025 से लेकर 7 जनवरी 2025 तक खुला रहेगा। इस दौरान उम्मीदवार आवेदन पत्र में बदलाव या सुधार कर पाएंगे।

यूपीएससी एनडीए परीक्षा के तहत कुल 406 पदों पर भर्ती होने वाली है। नवल डिफेंस अकडेमी आर्मी में 208 और नेवी में 42 पद खाली हैं। एयरफोर्स में फ्लाइंग के लिए 92, ग्राउंड ड्यूटी (टेक) के लिए 18 और ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक_ के लिए 10 पद रिक्त हैं। नवल अकादेमी (10+2) कैडेट एंट्री स्कीम के तहत 36 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें से महिला उम्मीदवारों के लिए पांच पद रिक्त हैं। वहीं यूपीएससी सीडीएस परीक्षा के तहत कुल 457 पदों पर भर्ती होने वाली है,  जिसमें एसएससी महिला नॉन टेक्निकल कोर्स भी शामिल है। फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना देखने की सलाह दी जाती है।

यूपीएससी एनडीए/एनए परीक्षा (UPSC NDA NA Notification 2025)

एसएससी एनडीए भर्ती के लिए पुरुष और महिलाओं उम्मीदवारों की जन्म तिथि की12 जुलाई 2026 और 1 जुलाई 2009 के बीच होनी चाहिए। एयर विंग नेशनल डिफेंस अकादमी के एयर विंग के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास होना अनिवार्य है। अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित में 12वीं पास होना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार कक्षा 12वीं के परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर होगा। फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

Notific-NDA-NA-I-2025-Engl-11122024F

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा (UPSC CDS 2025)

यूपीएससी सीडीएस एयर फोर्स अकादेमी के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से 24 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवारों का अविवाहित होना जरूरी है। अन्य पदों के लिए अविवाहित उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जनवरी 2002 से लेकर 1 जनवरी 2007 के बीच होनी चाहिए। ऑफिसर ट्रेनिंग अकादेमी के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी चाहिए। इंडियन नवल अकादेमी के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए। एयर फोर्स अकादेमी के लिए मैथ्स और फिजिक्स 12वीं पास और ग्रेजुएट/ इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। एप्लीकेशन फीस 200 रुपये  है। महिला, एससी और एसटी उम्मीदवारों को फीस भुगतान से छूट दी गई है।

Notifi-CDSE-I-2025-Engl-11122024F

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News