UPSC ने निकाली 111 पदों पर भर्ती, 1 मई तक करें आवेदन, 25 रूपये फीस, नोटिफिकेशन जारी, यहाँ जानें डिटेल 

यूपीएससी ने 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग है। आइए जानें कौन और कैसे फॉर्म भर सकते हैं?

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने अस्सिटेंट इंजीनियर, सिस्टम एनालिस्ट समेत अन्य कई पदों पर भर्ती (UPSC Recruitment 2025) निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर 1 मई 2025 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर  सकते हैं।

रिक्त पदों की संख्या कुल 111 है। जिसमें से असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 9, सिस्टम एनालिस्ट के लिए एक, डिप्टी कंट्रोलर के लिए 18, ज्वाइंट अस्सिटेंट डायरेक्टर के लिए 13, असिस्टेंट लेजिसलेटिव काउंसिल के लिए चार और अस्सिटेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के लिए 66 पद खाली हैं। सभी पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है।

MP

एप्लीकेशन फीस

आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है।  यूपीआई/ नेट बैंकिं/डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/एसबीआई कैश पेमेंट के जरिए फीस पेमेंट किया जा सकता है।

कौन भर सकता है फॉर्म?

सिस्टम एनालिस्ट के पद पर एमएससी/मास्टर्स डिग्री (कंप्यूटर साइंस या इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर एप्लीकेशन) वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष है। संबंधित क्षेत्र में बैचलर इन इंजीनियरिंग या बीटेक उम्मीदवार भी फॉर्म भर सकते हैं। डिप्टी कंट्रोलर के लिए उम्मीदवारों के पास केमिकल इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री या केमिस्ट्री में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए । निर्धारित आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष है।

असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी। इसके अलावा उनके पास 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। ज्वाइंट असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में बीटेक या बीई या डिग्री होनी चाहिए। इलेक्ट्रॉनिक/कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मास्टर्स डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट लेजिसलेटिव काउंसिल के लिए उम्मीदवारों के पास एलएलबी या एलएलएम डिग्री होना जरूरी है। अस्सिटेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ में डिग्री के साथ-साथ 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा 30 वर्ष है। योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

चयन प्रक्रिया

क्वालिफिकेशन और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें रिक्रूटमेंट टेस्ट या इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चरण दस्तावेज सत्यापन का होगा। विभिन्न पदों के लिए वेतन भी अलग होगा।

AdvtNo03-2025-Engl-110425

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News